दरअसल नाक के अंदर नाक का मांस (soft tissue) का बढ़ना, नेजल पॉलिप कहलाता है, ये साइनुसाइटिस से जुडी हुई बीमारी है। नाक के आसपास हड्डियों में सामान्यत: हवा रहती है। एलर्जी होने पर हवा का आवागमन ठीक से न होने पर, इनके रास्ते बंद हो जाते हैं, जिसके कारण इनकी झिल्लियों में सूजन आ जाती है व इनके अंदर म्यूकस भर जाता है व इनमे संक्रमण फैलने लगता है।
इस स्थिति को ही हम साइनुसाइटिस कहते है जब साइनोसाइटिस वायरल जुकाम खांसी के बाद होता है तो इसे एक्यूट साइनोसाइटिस (Acute Sinusitis) कहते है सामान्यत एक्यूट साइनोसाइटिस में नाक बंद होने के आलावा सिरदर्द व बुखार होता है व नाक से गाढा हरा पीला बलगम निकलता है, इसका इलाज एंटीबायोटिक्स व नेसल सेलाइन ड्राप से किया जाता है पर जब साइनुसाइटिस कुछ हफ़्तों से अधिक चलता रहता है तो इसे क्रोनिक साइनुसाइटिस कहते है। ये एलर्जी, इन्फेक्शन, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी, एस्पिरिन ग्रुप की दवा के रिएक्शन व अन्य कारणों से होता है। क्रोनिक साइनुसाइटिस एक गंभीर समस्या है जिसका ठीक इलाज नहीं करने पर हमारे स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है।
आमतौर पर एलर्जी टेस्ट के द्वारा एलर्जन का पता करके उससे बचाव, नाक में सेलाइन नेसल व नाक के स्प्रे (Intra Nasal Steroid) नाक की साँस वाली कसरत (जैसे अनुलोम विलोम, भ्रामरी आदि) द्वारा इसका सफल इलाज संभव है । बहुत से लोंगो में सर्जरी की भी जरुरत हो सकती है पर आम तौर पर यह इतना कारगर इलाज नहीं होता है।
Acute Sinusitis is an infection of the spaces in the facial/skull bones of the short duration and is generally treated with antibiotics for 10-28 days. However many people develop longstanding sinus problems associated with nasal blockade, difficulty in smell sensation, headache, sneezing, nasal discharge, throat problems, pain or pressure in sinus areas etc. Usually sinus problems are due to allergy and malfunctioning of immune system which requires care full treatment. It is interesting that many people develop sinus problems due to commonly used painkillers (NSAIDs) also. The sinus surgery is not helpful in many patients hence decision to surgery should be taken only after detailed careful evaluation.
© Copyright 2020 | Jaipur Allergy & Asthma Solutions All Rights Reserved Digiconnect Online Service Pvt. ltd (Google Adwords)