Jaipur Allergy & Asthma Solutions Dr. Mukesh Gupta

Sleep Disorders (निद्रा रोग)

नींद लेने में परेशानी या पूरी नींद न आने को ही अनिद्रा या स्लीप डिसऑर्डर (Sleep Disorders ) कहा जाता है। बहुत से मरीज़ों को इसमें खर्राटे आते हैं व गहरी नींद के दौरान सांस में रुकावट के कारण अचानक नींद खुल जाती है, बेचैनी व घबराहट भी हो जाती है। आमतौर पर बच्चों में एलर्जी की जुकाम (ALLERGIC RHINITIS ), टॉन्सिल (Tonsils) या एडीनोइड्स (Adenoids) के बढ़ने (overgrowth) के कारण ही नींद से सम्बंधित समस्या होती है, व मुंह खोलकर सांस लेना, खर्राटे आना आदि इसके लक्षण है। बहुत से मरीज़ों को इसमें खर्राटे के अलावा गहरी नींद के दौरान सांस में रुकावट के कारण अचानक नींद खुल जाती है व बेचैनी व घबराहट भी हो जाती है।

नींद के दौरान दांत पीसना (Bruxism), दिन के समय सुस्ती व आलस रहना, पढाई या काम में मन नहीं लगना, याददाश्त का कमजोर होना (poor memory) एकाग्रता/ की कमी (Lake of concentration) व काम या पढाई के दौरान नींद की झपकियां आना भी निद्रारोग के लक्षण है। जयपुर एलर्जी एंड अस्थमा सोल्युशन में इसका इलाज भी किया जाता है!