लगभग 8-10 प्रतिशत लोंगो में किसी न किसी प्रकार की स्किन एलर्जी होती है। यह कई प्रकार की होती है जैसे एटॉपिक डर्मेटाइटिस (Atopic Dermatitis) इसमें आमतौर पर स्किन में सूखापन होने के कारण इसमें खुजली होती है बहुत से लोंगो में जोड़ों पर लाल निशान के साथ खुजली होती है व लम्बे समय तक होने पर खुरंड (scale) बन जाते है इसमें इन्फेक्शन होने पर यह समस्या विकराल बन जाती ह। जिसके लिए एंटीबायोटिक्स की भी जरुरत पड़ सकती है। बहुत से लोगो में खाने पीने की चीजों से एलर्जी (फ़ूड एलर्जी ) के कारण भी स्किन प्रॉब्लम या एक्जिमा हो जाता है शिशुओं में मुंह के आसपास व शरीर पर लाल चकत्ते व् खुजली हो जाती है व बच्चों व बड़ों में शरीर पर लाल चकते, लाल निशान व खुजली होती है व समय के साथ कालापन आ जाता है। कुछ लोगो में पुरे शरीर में लाल दाने व खुजली हो जाती है। पैकेज्ड फ़ूड Packed food) फ़ास्ट (फ़ूड व जंक फ़ूड में खाने को अधिक समय सुरक्षित रखने हेतु प्रेसेर्वटिवेस (preservative like Sulphites) मिलाये जाते है व खाने को आकर्षक बनाये रखने हेतु फ़ूड कलर मिलाये जाते है व स्वाद को बरक़रार रखने व स्वादिस्ट बनाने रखने के लिए एडिटिव्स (additives like MSG) डाले जाते है। ये सभी चीजें हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते है व बहुत से लोगों में स्किन एलर्जी पैदा करते है।
बहुत से लोंगो में यह एलर्जन से संपर्क की जगह होती है जिसे एलर्जिक कांटेक्ट डर्मेटाइटिस (allergic contact dermatitis) कहते जैसे चेहरे पर भौंहों /पलकों पर , क्रीम लगाने की जगह गलों पर, डॉ स्प्रे की जगह बगलों में (Axilla ) पर की नेकलेस की जगह, बेल्ट की जगह, हाथों में उँगलियों के बिच डिटर्जेंट/साबुन या केमिकल्स के कारण, बच्चों में डायपर की जगह इत्यादि आमतौर पर चमड़ी में नहाने के बाद क्रीम, तेल, सफ़ेद वेसिलीन (white petroleum jelly) के इस्तेमाल से नमी बरक़रार रखने से आराम मिलता है। पर अन्य दवाई जैसी स्टेरॉयड क्रीम व एलर्जी की दवाई की भी जरुरत पड़ सकती है। बहुत सारे मरीजों में उपयुक्त एलर्जी टेस्ट करवाकर एलर्जन का पता लगाकर उससे बचाव से आराम हो जाता है, पर अन्य मरीजों में हमेशा के लिए मुक्ति के लिए इम्यूनोथेरपी की भी आवश्यकता पड़ सकती है।
For House Dust Mite Allergy) Many people have dry rough and itchy skin. Those who have it near folds of joints along with rashes are known as Flexural Dermatitis/Atopic Dermatitis .Others have problem all over the body. Majority of times it is due allergy and many a times to various foods. In others it could also be due to various food preservatives like Sulphites, Colouring agents and additives mixed during the food processing and packaging. Few people problem in the areas with contact with some items known as Allergic Contact Dermatitis. You must get yourself tested for allergy and know the cause of our skin problems to get permanent solution to your problem.
जीवन में एक बार सबको कभी न कभी पितियाँ जरूर निकलती है। इसमें चमड़ी पर मच्छर खाने के जैसे लाल निशान व खुजली हो जाती है कभी कभी ये शरीर के एक भाग पर ही होते है कभी कभी पुरे शरीर पर व बड़े बड़े भी हो जाते है आम तौर पर पर ये 1-2 दिन में ठीक हो जाता है, पर कई बार ये लगातार या बार बार होता रहता है। जब ये 3 महीने से अधिक समय तक होते रहते है इसे Chronic Urticaria कहा जाता है। जानिए क्या है,
इनके बहुत से कारण है जिसमे वायरल इन्फेक्शन, खाने पीने की चीजों से एलर्जी (Food allergy), पैकेज फ़ूड जंक फ़ूड फ़ास्ट फ़ूड में मिलने वाले रसायन (जैसे बिस्किट्स, चिप्स, कुरकुरे,चाउमीन, डिब्बाबंद जूस, कोल्ड ड्रिंक्स, पिज़्ज़ा, पास्ता, चोकलेटस ), हाउस डस्टमाइट एलर्जी व मच्छर मधुमक्खी आदि के डंक (इन्सेक्ट स्टिंग) से एलर्जी भी इसका प्रमुख कारण है। सामान्यतया पेशाब सम्बंधित इन्फेक्शन, साइनस इन्फेक्शन, पेट के इन्फेक्शन, पेट में कीड़े होना थाइरोइड हार्मोन की समस्या, प्रेगनेंसी, इम्यून सिस्टम की समस्या, एंटीबायोटिक, दर्द निवारक, डायबिटीज व अन्य दवाइयां आदि बहुत से लोगों में धुप (solar uurticaria), गर्मी (heat urticaria), ठण्ड (cold urticaria) व पानी, व अधिक देर तक खड़े होने से (pressure urticaria) भी हो जाता है।
Tretment: इसका लक्षणों में आराम के लिए एलर्जी की दवाये जिन्हे एंटीहिस्टामिनेस कहा जाता है दी जाती है जैसे Cetrizine, Levocetrizine, Fexofenadine. अधिक गंभीर होने पर स्टेरॉयड की गोली/सीरप या इंजेक्शन दिया जाता ह। पूर्ण आराम के लिए इसके कारण का पता लगाकर उसका इलाज करना जरुरी होता है।
© Copyright 2020 | Jaipur Allergy & Asthma Solutions All Rights Reserved Digiconnect Online Service Pvt. ltd (Google Adwords)